Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और प्रशिक्षण केंद्र

बलरामपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और प्रशिक्षण केंद्र

इकबाल खान
बलरामपुर। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर -उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और प्रशिक्षण केंद्र निकट डीएम ऑफिस बलरामपुर आयोजित गोष्ठी के उपरांत,किया गया प्रबुद्ध जनों का सम्मान। 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और प्रशिक्षण केंद्र निकट डीएम ऑफिस बलरामपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ आर एन सिंह ने छात्रों और उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसके अधिकार शुरू हो जाते हैं लेकिन इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए कि हमें समाज के लिए क्या योगदान देना है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के अपराध करने वालों के लिए अलग से अदालत और जेल बनाई गई है और उनको विशेष अधिकार भी दिए गए उन्होंने इसके साथ ही उपस्थितजन को पाक्सो से संबंधित जानकारी से भी अवगत कराया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ उमा नाथ मिश्रा ने अपने संबोधन के दौरान स्थानीय टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग लोकल स्तर पर लोगों को कानून के लिए जागरूक करें । उन्होंने उपस्थित छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि संगठन की टीम लगातार आप लोगों के बीच आकर आपको मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करती रहेगी। डॉक्टर आर एन सिंह अपने संबोधन में उपस्थित छात्रों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मानवाधिकार सभी के लिए एक समान होते हैं । इसकी नजर में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों के साथ ही कुछ कर्तव्य समाज के प्रति होते हैं जिसके प्रति भी हमें पूर्णता जागरुक होना चाहिए।उपस्थित उत्कर्ष दीक्षित मैनेजर कौसल विकास मिशन और प्रशिक्षण केंद्र बलरामपुर और जिला मिडिया प्रभारी संतोष गुप्ता जी , जिला प्रभारी उमा नाथ मिश्रा जिला उपाध्यक्ष डॉ मातेश्वरी पांडेय, ऐ के कुलदीप बब्लू कुमार अमित आनन्द पांडेय ,वेद प्रकाश ,रजनी मिश्रा सुभाष चंद्र कुलदीप और जिलसचिव शिवांशु शुक्ला आदि काफी लोग महजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *