Home > पूर्वी उ०प्र० > एस0 डी0 एम0 कुमार हर्ष के कार्यों से बलरामपुर की जनता मे खुशी की लहर ऐसे ही अधिकारी की बलरामपुर को जरूरत है

एस0 डी0 एम0 कुमार हर्ष के कार्यों से बलरामपुर की जनता मे खुशी की लहर ऐसे ही अधिकारी की बलरामपुर को जरूरत है

इकबालखान 
बलरामपुर। सदर एस डी एम हर्ष कुमार द्वारा खनन माफिया, चीनी मिल और अवैध काम करने वालो से निजात दिलाने व भ्रष्टाचार मुक्त बलरामपुर बनाने का काम करना शुरू किया तो बलरामपुर की राजनीतिक पार्टियों में हड़कंप मच गया।जैसे सदर एस डी एम ने अतिक्रमण करने वाले व्यपारियो पर नकेल कसा तो सत्ता मे बैठे लोगो और विपक्षी पार्टियो ने व्यापारियों को सहारा ले कर सदर एस डी एम पर हमला बोल दिया । ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले अधिकारी को सांसद द्वारा खुले मंच से यह तक कह दिया गया कि ऐसे अधिकारी को बलरामपुर मे नही रहने दिया जायेगा।जब अतिक्रमण पर जनता से सवाल किया गया कि सदर एस डी एम ने गलत क्या किया तो आम लोगो ने बताया कि ऐसे ही अधिकारी की बलरामपुर मे जरूरत है जो जनता की समस्या को समझे ।जिन व्यपारियो की लोग आज बेचारा कह रहे है वही व्यपारी अपने दुकानो का सारा सामान अपने दुकानों से बाहर निकल कर सड़क पर लगा देते है और उसके बाद रोड पर अपने दुकानों के सामने पान की दुकान चाय की दुकान और छोटी छोटी और दुकान व ठेला लगवा कर उन से 50 से 150 रुपये तक वसूली करते है और व्यपारियो के ठेकेदार बन जाते है। आज जब उन लोगो के दुकानो पर प्रशासन ने नकेल कसी तो वह परेशान हो गए और दुकान तक बंद कर प्रदर्शन किया जब कि ठेले वाले और दुकानों के सामने और दुकान लगाने वाले कुछ दिन पहले ही हटाये जा चुके और जुर्माना भी किया गया उस पर यह लोग शान्ति से बैठे हुए थे। सदर एस डी एम ने जब इन पर डंडा चला तो वह लोग बौखला गए है बलरामपुर एस डी एम ने सरहनीय काम किया है लेकिन वह इन लोगो को पसंद नही आया।हम लोगो को प्रसासन का अपील है कि पटरी पर दुकान लगाने वालों को प्रसासन कोई निश्चित जगह दे और इन व्यपारियो पर जो अवैध रूप से अपना सामान सड़क पर रख कर बड़े बड़े छज्जा और चबूतरा बना रखा है ।उनको तोड़ दिया जाए ।ताकि शहर अतिक्रमण मुक्ति हो सके और लोगो को सड़क पर जाम से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *