Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही की मांग
कहोबा चौराहा,गोण्डा। पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कवरेज के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी द्वारा किए गए बदसलूकी सहित समस्त पत्रकारों के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किए जाने से आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को प्रधानमंत्री को संबोधित 04 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को सौंप कर कार्यवाही की मांग उठाई गई है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा के जिलाध्यक्ष व विधान केसरी समाचार पत्र के जिला संवाददाता संतोष शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार बंधुओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित 04 बिंदुओं का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि लखीमपुर के सांसद/केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा कवरेज कर रहे पत्रकार से बदसलूकी कर समस्त पत्रकारों पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। इतना ही नही गुंडई करके मारने के लिए धक्का देकर अभद्र भाषा का प्रयोग करके मोबाईल फोन छीना गया व समस्त पत्रकारों पर अपमान जनक भाषा का प्रयोग किया गया जिससे देश व प्रदेश के समस्त पत्रकारों को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। आक्रोशित पत्रकारों ने ऐसा शर्मनाक कृत्य करने वाले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को मंत्री पद से कार्यमुक्त करते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराने की मांग उठाई है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सरकारी कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालने पर अभियोग दर्ज होता है ठीक उसी प्रकार पत्रकारों के कार्य में बाधा डालने व खलल डालने वालों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किए जाने हेतु कानून पारित किया जाय। ज्ञापन में पत्रकारों के भरण पोषण को दृष्टिगत रखते हुए आर्थिक सहायता/मानदेय का निर्धारण कर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग उठाई गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि शीघ्र ही पत्रकार बन्धुओं के माँगो को स्वीकार कर कार्यवाही नही की जाती है तो जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ,जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल , जिला उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी,जिला संयोजक राकेश चौधरी , जिला सचिव मनोज सोनी ,जीतलाल गोस्वामी,विनय मिश्रा,अशद आरिफ, शशिधर पांडेय,प्रमोद शुक्ला व मोतीगंज से सुरेश तिवारी ,प्रेम गुप्ता ,अजीजुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *