Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला अपराध कमेटी का हुआ गठन-

जिला अपराध कमेटी का हुआ गठन-

रिपोर्टर संदीप सक्सेना

बलरामपुर -जिला अपराध कमेटी का गठन आज एमपीपी इंटर कालेज के सभागार में हुआ।शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि जोनल सचिव अंगद सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली भी मौजूद रहे।शपथ ग्रहण समारोह के शुरुवात में अंगद सिंह ने कमेटी के कार्यो के बारे में चर्चा की और विस्तार से नियमो के बारे में बताया।इस कमेटी के पदेंन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष डीएम व एसपी है।
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहनवाज़ शाह,जिला सचिव के पद पर शैलेश कुमार,उपसचिव पद पर ध्रुव जी वही कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम मिश्र ने शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *