Home > पूर्वी उ०प्र० > निस्तारण के मामले में मऊ जिले का जिलों में 17 वां स्थान

निस्तारण के मामले में मऊ जिले का जिलों में 17 वां स्थान

मऊ-आयुक्त द्वारा बताया गया कि माह फरवरी,2018 मे आई0जी0आर0एस0 मे मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, भारत सरकार के आनलाईन संदर्भ, के निस्तारण में जनपद मऊ को प्रदेश मे 17 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है।  इनमे संदर्भाे के मार्किंग मे 10 मे 10 अंक जनपद को मिला है। संदर्भाें के निस्तारण मे 50 में 47 अंक जनपद को मिला है ।तथा गुणवत्ता में 15 मे 11 अंक प्राप्त हुए हैं। तथा जिलाधिकारी कार्यालय के फीडिंग मे 10 मे से 09 अंक प्राप्त हुए हैं। कुल मिलकार 90 अंक मे 82 अंक जनपद को प्राप्त हुए जो 91.11 प्रतिशत है। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे, जिससे यह जनपद प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा को इसे प्रथम स्थान लाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस विभाग द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही अधिक करने पर प्रसन्नता जाहिर की गयी। आयुक्त ने सभी प्रकार की शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता चेक करने के निर्देश दिये तथा राजस्व वादो के निस्तारण को और बढाने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर लो0नि0विभाग पंचायती राज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम विकास विभाग, आपूर्ति, बिजली, पेंशन, सिचाई सहित सभी विभागांे की समीक्षा की गयी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर कुमार हर्ष, सी0आर0ओ0, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता ट्यूबेल सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *