Home > ई-पेपर2 > गैस सिलेंडर फटने से तीन घर जल कर हुए राख,कई लाखों का हुआ नुकसान

गैस सिलेंडर फटने से तीन घर जल कर हुए राख,कई लाखों का हुआ नुकसान

 

मोहम्मद मैनुद्दीन खान एवम दीपक वर्मा 

मसकनवा गोंडा:- थाना छपिया अन्तर्गत दीन नगर गाँव मे खाना बनाते समय गैस के रिसाव से फटा सिलेंडर। सिलेंडर फटने से लगी तीन घरों की नकदी व लाखों का सामान व पूरी गृहस्थी सहित तीन घर जल कर हुए राख।ग्रामीणों और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन आग पर काबू पाते पाते सब जल कर हुआ खाक। वहीं सूचना के एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।रविवार को दीननगर गांव मे बाबूलाल के घर में उनकी लड़की सुधा खाना बना रही थी।गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई।देखते ही देखते आग ने आप विकराल रूप धारण कर लिया।जिसके कारण सिलेंडर भी फट गया।इत्तेफाकन घर के लोग खेत मे काम करने गये थे।जिसके कारण किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई।आग ने प्रभुनाथ व अंगनू के घर को भी चपेट मे ले लिया।बाबूलाल की घर मे रखा 9 हजार की नकदी गृहस्थी का सामान,जेवर,कपड़े,बर्तन अनाज, ठेलिया, चार साईकिल,विकलांग व्यक्ति की प्रमाण पत्र,बहनों के सर्टिफिकेट सहित अन्य जरूरी कागजात जल कर राख हो गए। साथ ही एक पढिया भी झुलस गयी।दूसरे व्यक्ति अंगनू का दो हजार नकदी व अनाज सहित सबकुछ जलकर राख हो गया।तीसरे व्यक्ति प्रभुनाथ का दो हजार नकदी छप्पर कपङे वर्तन अनाज कपड़े,भरा सिलेंडर जलकर राख हो गया।मौके पर कानूनगो हरीश कुमार सिंह, हलका लेखपाल रामदीन ने गांव मे अग्निकांड से हुये नुकसान का जायजा लिया।

मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा
भीषण आगजनी की सूचना मिलने पर गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की।साथ नुकसान का जायजा लिया। एसडीएम मनकापुर वीके प्रसाद ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गयी है। पीड़ितों को अहेतुक सहायता दिलाया जायेगा। नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।वहीं महमूदपुर में परमेश्वर शरण पाण्डेय लवकुश, ओमेन्द्र पाण्डेय, रूद्र प्रसाद पाण्डेय, श्री पाण्डेय, ऋषिभेन्द्र पाण्डेय का आठ बीघा गन्ना और गेहूं जल कर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *