Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जीपीएल-2 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयुक्त व डीएम ने किया उद्घाटन

जीपीएल-2 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयुक्त व डीएम ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट:दीपक वर्मा

गोण्डा: खेलों से एक ओर जहां मनोरंजन होता है वहीं शारीरिक मजबूती के साथ ही खेलों से सामाजिक सौहार्द भी पनपता है। इसलिए खेल हमेशा खेल भावना से ही होने चाहिए। यह बातें देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा व डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने राधाकुण्ड में शुरू हुए जीपीएल-2 क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उद्घाटन के अवसर पर कही।
बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त व डीएम ने फीता काटकर मैच का शुभारम्भ किया और आयुक्त व डीएम ने भी स्वयं बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। इस अवसर पर आयुक्त श्री ओझा ने कहा कि खेलों से स्वास्थ्यवर्धन के साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलती है। इसलिए लोगों को खेलों में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों से हमारा शरीर बलिष्ठ होता है। डीएम ने कहा कि आगामी रविवार को डीएम एकादश व रेलवे एकादश के बीच दोपहर 12 बजे से शो मैच खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेन्ट का पहला मैच पीएसी एकादश व धानेपुर एकादश के बीच खेला गया। धानेपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
टूर्नामेन्ट के उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष उज्मा राशिद, पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन, लईक अमहद, अलंकार सिंह, फहीम सिद्दीकी, वी0के0 पाण्डेय, अभय श्रीवास्तव, मतीन शेख, आशिफ खान, विक्की, आयुष शरण व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *