Home > अवध क्षेत्र > मोहम्मदिया पब्लिक स्कूल में हुआ सिलाई मशीन का उद्धघाटन

मोहम्मदिया पब्लिक स्कूल में हुआ सिलाई मशीन का उद्धघाटन

संवाददाता दिलीप कुमार

दरियाबाद(बाराबंकी)सिलाई मशीन एक ऐसा यांत्रिक उपकरण है जो किसी वस्त्र या अन्य चीज को परस्पर एक धागे या तार से सिलने के काम आती है। इनका आविष्कार प्रथम औद्योगिक क्रांति के समय में हुआ था। सिलाई मशीनों से पहनने के सुंदर कपड़े छोटे-बड़े बैग, चादरें, पतली या मोटी रजाइयां सिली जाती हैं। सुंदर से सुंदर कढ़ाई की जाती है और इसी तरह बहुत कुछ किया जा सकता है।
दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर कला में स्थित मोहम्मदिया पब्लिक स्कूल में सिलाई मशीन का उद्धघाटन किया गया जिसका उद्घाटन साबिर अली मेमोरियल पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्रधनाचार्य सैयद अब्दुल मुजीब ने किया।श्री सैयद ने बताया कि लड़कियों को भी आत्म निर्भर बनना पड़ेगा। आज दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है और इस दौर में लड़के और लड़कियां हर उलूम में माहिर हो तभी उनकी ज़िंदगी बेहतर गुज़रेगी। और शुरुआत आज से करते है क्योंकि आज नया साल है और नये में एक चीज़ जिसका उद्घाटन अभी आप सबके सामने हुआ। उस मे अपना दिमाग इस तरह लगा दो की इस मे बिल्कुल माहिर हो जाओ। देखो दुनिया आपको किस तरह सलाम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *