Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के पडोसी वार्ड, वार्ड नम्बर 64 के रहने वाले लोग जलजमाव से परेशान

मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के पडोसी वार्ड, वार्ड नम्बर 64 के रहने वाले लोग जलजमाव से परेशान

गोरखपुर। सूत्रानुसार. चक्सा हुसैन (वार्ड नंबर 64 ) की अहमदनगर मोहल्ले में यह अकबरी मस्जिद को जाने वाली रोड है.।मोहल्ले के लोग एक वर्ष से इसको ठीक कराने के लिए आन्दोलन, धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को, अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक चक्सा हुसैन वार्ड अपनी बदहाली पर रोरहा और बरसात भी आगई सब कुछ ठन्डे बस्ते मे है ! नगर निगम के अधिकारी कई वर्ष से यही कह रहे हैं कि सड़क बनाने और जलजमाव खत्म करने के लिए टेंडर हो चुका है। जल्द कार्य शुरू होगा लेकिन कार्य नहीं शुरू हो रहा है.। हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले अहमद नगर वासी कई बार धरना दिए, ज्ञापन दिए लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है।. हा इस दौरान एक दो टेंडर पर काम हुवा वह भी खानापुर्ति कर और भी सड़को, और नालियों को बजबजाते हुए छोर्ड दिया गया ! इन सबके बिच वार्ड नम्बर 64 कि इस दुर्दशा को लेकर हिन्दू मुश्लिम एकता कमेटी के संरक्षक, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शमशाद खान भोला, समाजवादी पार्टी कि नेत्री अख्तर जहा और रईस एहमद के साथ पुरा मोहल्ला धरना प्रदर्शन भी कर चुके है ! वही हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी गोरखपुर के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने बताया कि छह माह में कम से कम 10 बार ज्ञापन दिया. भूख हड़ताल भी की लेकिन नगर निगम ने जलजमाव खत्म करने और सड़क बनाने का कम शुरू नहीं किया. जलजमाव से पूरा मोहल्ला परेशान है खासतौर से अक्सा मस्जिद रोड के लोग घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वही लाक डाउन जब हुवा है तब से सभी स्कुल बन्द है और बच्चे छुट्टी होने कि वजह से घर पर है ! वही अगर बच्चों कि छुट्टी नही होती तो इसी कीचड़ भरे जलजमाओ से होकर बच्चे स्कुल जाते ! वही गौर तलब बात यह भी है कि जब मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के पडोसी मोहल्ले के यह हाल है तो मुख्यमंत्री के पुरे गृह जनपद का कया हाल होगा !
वही मुख्य्मंत्री योगी सव्छ्ता को लेकर अधिकारिओ को हमेशा निर्देश भी देते है पर अधिकरिओ के कान पर जु भी नही रेंगती !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *