Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पत्रकार संगठन ने डीएम,एसपी व सूचना अधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई कार्यवाही की मांग

पत्रकार संगठन ने डीएम,एसपी व सूचना अधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई कार्यवाही की मांग

सर्कल न्यूज ऐप्प पर चलाई गई अभद्र भ्रामक खबर से पत्रकारों में रोष

सुरेश तिवारी

कहोबा चौराहा,गोण्डा। सर्कल न्यूज ऐप्प पर फर्जी,अभद्र एवं तथ्यहीन भ्रामक खबरें चलाए जाने से आक्रोशित पत्रकारों के समूह द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को सौंपा व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम को व जिला सूचना अधिकारी को सौंपकर कार्यवाही की मांग उठाई है। कुछ दिन पूर्व विधान केसरी के संवाददाता गुलरेज खान को सूचना प्राप्त हुई कि विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत भोंका में विकास कार्यों के नाम पर काफी भ्रष्टाचार हुआ है। जिसके समाचार संकलन हेतु संवाददाता अपने सहयोगी पत्रकार जीतलाल गोस्वामी के साथ उक्त गांव जाकर भ्रष्टाचार संबंधित खबरों को एकत्रित कर समाचार पत्र में प्रकाशित किया। भ्रष्टाचार उजागर होने से तिलमिलाये पूर्व प्रधान ग्राम भोंका के पुत्र जुनैद खां पुत्र अनीस निवासी ग्राम भोंका ने संवाददाता गुलरेज खान के मोबाइल नंबर पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जिसके क्रम में थाना कटराबाजार में जुनैद खां के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दिनांक 24.9.2021 को जुनैद खां के मिलीभगत से सर्कल ऐप्प पर सर्कल रिपोट के नाम से आईडी बनाकर पत्रकार गुलरेज खान को बदनाम करने व छवि धूमिल करने की नीयत से अमर्यादित व आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया गया जिससे पत्रकार श्री खान की छवि धूमिल हुई। पत्रकार श्री खान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील करनैलगंज के अध्यक्ष भी हैं। प्रकरण के संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गत बुधवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी व भारतीय प्रेस परिषद को ज्ञापन देकर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जनपद में संचालित सर्कल एप के रजिस्ट्रेशन व उस पर चलाई गई तथ्यहीन खबर की जांच कराये जाने सहित पूर्व प्रधान भोंका एवं जुनैद खां के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विजय कुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह एडवोकेट,,जिला उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी, उपाध्यक्ष अनवर मेंहदी, जिला महासचिव विनय मिश्रा, जिला सचिव जीतलाल गोस्वामी, जिला संयोजक राकेश कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मुस्तफा अहसन, सहित अन्य पत्रकार गण दीपक गुप्ता, बैजनाथ अवस्थी, गुलरेज आदि ने कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *