Home > पूर्वी उ०प्र० > गोरखपुर > दूल्हा व पिता बंदी,नाबालिग से शादी का प्रयास

दूल्हा व पिता बंदी,नाबालिग से शादी का प्रयास

गोरखपुर। बांसगांव पुलिस ने नाबालिग से शादी करने पहुंचे एक दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। बांसगांव प्रतिनिधि के मुताबिक गुआर गांव निवासी एक किशोरी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वह नाबालिग है। उसके पिता ने उसकी शादी बिना बताए सीतापुर निवासी एक परिवार में तय कर दी है। आज गांव के ही मंदिर में उसकी जबरन शादी कराने का प्रयास किया जा रहा है। दूल्हा और उसके पिता मंदिर में मौजूद हैं। उसके इनकार के बाद भी युवक उससे शादी करने पर आमादा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे कमलेश और उसके पिता रामलखन निवासी सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें लेकर थाने चली आई। पुलिस ने किशोरी को थाने पहुंचकर तहरीर देने की बात कही। बांसगांव कोतवाल प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि लड़की का पिता काफी गरीब है। उसमें अपने पुत्री की शादी तय की थी। लड़की की सूचना के आधार पर दूल्हा एवं उसके पिता को 100 नम्बर की पुलिस ले आई थी जिनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को न्यायिके अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *