Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > युवा किसान नेता अपनी 5 सूत्रीय मांग सरकार के रखेंगे समक्ष

युवा किसान नेता अपनी 5 सूत्रीय मांग सरकार के रखेंगे समक्ष

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा, युवा किसान नेता बब्बू सिंह बिसेन 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिन उपवास पर रहने का निश्चय किया है,

1-गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए,

2-गेहूं कटाई और खरीद में किसानों को लाक डाउन की वजह से हो रही असुविधातत्काल प्रभाव से निस्तारण,

3-राशन वितरण प्रणाली में भारी अनियमितता को तत्काल दूर किया जाए,तथा बगैर राशन कार्ड धारकों को भी राशन आधार कार्ड देख कर दिया जाए, जो कि सरकार का भी आदेश है, तो उसका पालन करवाया जाए,

4-केसीसी पर ब्याज और बिजली बिल एक वर्ष तक किसानों का माफ किया जाए,

5-स्वास्थ्य कर्मी तथा अन्य कोरोना फाइटरकी सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करें,

युवा किसान नेता बाबू सिंह बिसेन ने लाक डाउन के कारण
अपने आवास बीरपुर बिसेन पर अकेले एक दिवसीय उपवास पर बैठकर लाभ डाउन में किसानों के साथ हो रहें भेदभाव और गलत सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए 5 सूत्रीय की मांग की है। यही नहीं युवा किसान नेता ने कहा है कि किसानों का शोषण हो रहा है किसान परेशान हैं किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बजाज चीनी मिल किसानों का पैसा दबाए हुए बैठी है। किसानों का एक ही सहारा है खेती-बाड़ी फिर भी किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। अगर किसान आवाज उठाता है तो उसके ऊपर लाठीचार्ज करवाई जाती है।साल साल भर बीत जाता है उनके गन्ने का भुगतान नहीं होता है।किसान नेता ने कहा है कि हम हमेशा किसानों के साथ में हैं और लगातार उनकी लड़ाई को लड़ते रहे और आगे भी जारी रहेगी अगर किसानों के साथ अन्याय होगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवा नेता ने कहा है कि सरकार 1925, रुपए प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य किया है। उसमें भी किसानों को 150, या 200 रुपए कम मिल रहे हैं। और किसानों को मिली रसीद में सरकारी रेट अंकित होता है। लेकिन खरीद सेंटर वाले 200, रुपए कम देते हैं। साथ एक कुंटल के पीछे 7, या 8 किलो कार्ड भी लेते हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है। हम या अन्याय होने नहीं देंगे। उन्होंने कोटेदारों कालाबाजारी को भी गलत बताया कहा जो भी अधिकारी ऐसा करवा रहा है ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसान युवा नेता ने कहा है कि हम किसानों के साथ अगर कोई भी सरकार होगी गलत करेगा तो हम उसकी लड़ाई आर पार लड़ने को तैयार हैं और हम हमेशा किसानों के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *