Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > युगपुरुष एवं कवि ऋषि राम तिवारी के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन

युगपुरुष एवं कवि ऋषि राम तिवारी के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई कटरा बाजार जनपद गोंडा, द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामापुर में एक शोक सभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कटरा बाजार एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र तिवारी ने किया ।श्री तिवारी ने कहा कि महाकवि तुलसीदास के नाम से विभूषित ,महाकवि युगपुरुष श्री ऋषि राम तिवारी जी , हमारे ग्राम पूरे बदल, पूरे तिवारी कौड़िया बाजार के निवासी थे ।उनका निधन हम सबके लिए अपूर्णनीयक्षति हैlहम सबने अमूल्य रत्न खो दिया है, आप सेवानिवृत्त शिक्षक थे ,आपने लंबे समय तक कटरा बाजार में शिक्षण कार्य किया है, अध्यापन के साथ-साथ घर पर आप रचनाओं का सृजन भी करते थे lआपने अवधी भाषा में बहुत ही सरल रामायण लिखी है, झाली धाम, पृथ्वीनाथ, पौराणिक ऐतिहासिक स्थलों के बारे में भी आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं । आप के निधन से गोंडा जनपद ने एक महान विद्वता ज्ञानी को खो दिया है, इस क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। जनपद सहित सम्पूण ग्राम पंचायत शोक में डूबा हुआ है। ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामचंद्र तिवारी के साथ शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया कि परिवार को इतना साहस दें ,कि वह इस अपार दुख का सहन कर सके। शोक सभा का समापन ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र तिवारी जी के द्वारा किया गया। इस मौके पर ज्योति नारायण तिवारी श्री इंद्रसेन मिश्र बालेंद्र तिवारी प्रेम नाथ तिवारी, खुशी राम चौधरी , प्रभाकर तिवारी ,विजय प्रकाश तिवारी, प्रेम नाथ शुक्ला, कुसुम श्रीवास्तव, शांति यादव ,शिखा त्यागी, अनुसुइया, विजय प्रकाश पांडे, हृदय नारायण पांडे, आशुतोष शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला, गौरव श्रीवास्तव, विनोद कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश पांडे, दिनेश शर्मा ,संदीप मौर्य, ललित कुमार, हरकिशन यादव, अरविंद शुक्ला, सहज राम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *