Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > योगी सरकार के चार साल बेमिसाल

योगी सरकार के चार साल बेमिसाल

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

खोड़ारे गोण्डा । वर्षों में जो ना हो पाया चार वर्ष में करके दिखाया इसी क्रम में आज विधानसभा गौरा के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय गौरा चौकी में चार वर्ष नई मिसाल के तहत पुस्तक का विमोचन हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर विधानसभा में चल रही लगभग 35 करोड़ की लागत से बन रही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र वितरित किया विधायक जी अपने संबोधन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने हमको गड्ढा युक्त सड़क देकर गई थी मेरी सरकार ने मात्र चार वर्ष के अल्पकाल में चमचमाती सड़क देने का काम किया है पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे प्रदेश को अंधेरा देकर गई थी मेरी सरकार ने गांव गांव में विद्युतीकरण करके उजाला देने का कार्य किया है चार साल में जो करके दिखाया है पिछले सत्तर सालों के तुलना में अधिक है तथा विधायक जी अपने संबोधन में बताया कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मेरी सरकार ने कैसे आत्मनिर्भर बने किसान उसी क्रम में किसानों को किसान सम्मान निधि देकर किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया साथ में मौजूद रहे खण्ड विकास अधिकारी बभनंजोत प्रदीप चौधरी .पीडब्ल्यूडी विभाग के ए ई रईस अहमद .मंडल अध्यक्ष शोहरत वर्मा .अरुण प्रकाश शुक्ला. जिला कृषि अधिकारी जगदीश यादव .अजय तिवारी .सूर्यभान गुप्ता. नीरज पटेल विक्रम प्रसाद .बबलू वर्मा .अतुल नायक. अमेरिका प्रसाद. सूर्य कुवर. एस डीएम सदर.प्रथम गोडा. निलू पासवान.जीतेंद्र पाडेय. पप्पू सिंह. वनारसी गुप्ता. अविनाश. राम चन्दर वर्मा.राजन सिंह.सुशील यादव.आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *