Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी क्षेत्र में सफाई कर्मी की लापरवाही से क्षेत्र में गंदगी का अंबार।

विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी क्षेत्र में सफाई कर्मी की लापरवाही से क्षेत्र में गंदगी का अंबार।

अवध की आवाज,, ब्यूरो चीफ
गोंडा। एक तरफ प्रधानमंत्री जी का नारा रहा है की दिया में स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी प्रदेश जिलो ग्राम सभाओं में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसीलिए देहात ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है कि जिससे शहर की भांति यह देहात के सफाई कर्मी जोकि ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख स्थानों जैसे स्कूल , विद्यालय, अस्पताल व ग्राम सभा में निवास कर रहे आम लोगों के पास पड़ोस में गंदगी को देखते हुए सफाई कर्मियों का यही ड्यूटी कर्तव्य है कि दवा का छिड़काव करें और साफ-सफाई वहां रखें जिससे कोरोना जैसे भयावह बीमारी से यह समाज वंचित रहे लेकिन यह सफाई कर्मी लोग बिल्कुल सरकार के आदेशों का नहीं कर रहे हैं पालन और अपनी ड्यूटी क्षेत्र में महीने 4 महीने तक इनका दर्शन ही नहीं होता है जिसका जीता जागता सबूत के तौर पर ग्रामसभा घड़ी के सफाई कर्मी तो बिल्कुल ही क्षेत्र में साफ सफाई करने नहीं आते हैं और ना ही इनको कोई पहचानता ही है ।आम आदमी देहात क्षेत्र में अपना जीवन यापन कर रहा है। इस प्रकार पास पड़ोस के गड्ढों में पानी एकत्रित होने से घास फूस का अंबार लगा हुआ है जिससे डेंगू जैसे महामारी बीमारी का जैसे दे रहे हो दावत लेकिन फिर भी सफाई कर्मी क्षेत्र में साफ सफाई करने नहीं आते हैं। 4 महीना हो गया दवा छिड़काव किया था उसके पश्चात आज तक एक बार भी ही क्षेत्र में नहीं दिखे और ना ही किसी के पास पड़ोस में द्वारे पर या रोड के पास पड़ोस में काम नहीं किया इस तरह से मच्छरों का प्रकोप होने से बीमारी महामारी फैलने का अंदेशा है। बाजार मोतीगंज कि बात करते हैं प्रधान के द्वारा नाली को पक्की बना दी गई लेकिन नाली daki की नहीं है बरसात होने से उसमें कीड़े मकोड़े जो भरे हैं सड़क पर करते हुए नजर आते हैं इससे आम आदमी का बाजार में अभी पीपल चौराहे के पास से गुजर ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इस भीषण गर्मी में वह नाली में कीड़े मकोड़े बज बजा रहे हैं जिससे आम जीवन आम आदमी का जीवन नर किए हो गया है। जबकि जिलाधिकारी मारकंडेय सिंह शाही का हर क्षेत्र में वर्चस्व कायम है फिर भी यह सफाई कर्मी लोग अपने हरकत से बाज नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *