Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विभिन्न संगठन और इकाइयां समाज को कोरोना वायरस के बारे में सभी को जागरूक कर रहे हैं

विभिन्न संगठन और इकाइयां समाज को कोरोना वायरस के बारे में सभी को जागरूक कर रहे हैं

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। जनपद में जहां कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है वहीं विभिन्न संगठन और इकाइयां निरंतर इससे बचाव के प्रति समाज को जागरूक कर रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री गोण्डा के एन०सी०सी० के कैडेटों ने गोंडा में अलग-अलग क्षेत्रों एवं अपने गांव-सभा के आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता अभियान में लगे हैं। ग्राम-सभा सारिया चौबे पोस्ट दुर्गोड़वा, परसपुर बेलसर, गोंडा की बालिका एन०सी०सी० कैडेट प्रियंका शुक्ला ने स्वयं के संसाधनों से कपड़े की व्यवस्था कर मास्क तैयार किया। और अपने आसपास के लोगों में स्वनिर्मित मास्क का वितरण करते हुए हस्तनिर्मित पोस्टर के माध्यम से मास्क लगाना, सैनिटाइजर करना और साबुन से हाथ धुलना, एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखना आदि के प्रति जागरूक किया। कैडेट्स रानी विश्वास जमुनिया बाग खोरहंसा में अपने आसपास के लोगों को कोरोना वायरस सामान्य लक्षणों को बताते हुए जागरूक कर रही है। सीनियर अंडर अफसर उग्रसेन सिंह ने अपने ग्राम-सभा डोमा अहलाद गोगिया, में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना के लक्षणों को बताते हुए धैर्य पूर्वक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। अंडर अफसर लखन माथुर, अंडर अफसर रजनीश तिवारी, अण्डर अफसर तनवीर आलम आदि भी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए धैर्यपूर्वक लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सजग कर रहे हैं। इसी प्रकार कैडेट सृष्टि तिवारी पयागपुर में, अंजली वर्मा बेलसर में, विकास तिवारी पकड़िया जोत झौहना में, सत्य प्रकाश शर्मा करछुलिया, बेहरा चौबे बालपुर में,आशीष कुमार पांडे हारीपुर पथवलिया में, काजल सिंह डोमा आहलाद हड़ियागाड़ा में, श्वेता तिवारी नूरपुर, भूपगंज बाजार बहराइच में समाज और राष्ट के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझकर स्वत: कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु समाज को जागरूक कर रहे हैं। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के एन०सी०सी० प्रभारी डॉ मंशाराम वर्मा ने बताया हमारे कैडेट्स प्रतिदिन जागरूकता अभियान को चला कर शाम तक रिपोर्ट करते हैं। कैडेट्स को हिदायत दी गई है कि वे इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम को करते समय केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ही राष्ट्रसेवा की गतिविधियां संपन्न करेंगे। विपरीत परिस्थिति में हमें सूचित करके ही आगे बढ़ेंगे, हमारी जागरूकता एवं सावधानी ही समाज को सुरक्षित रख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *