Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं

थाना अध्यक्ष मोतीगंज ब्रह्मा नंद सिंह

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना अध्यक्ष मोतीगंज हुए सख्त कहा कि चुनाव में खलल डालने वालों की अब खैर नहीं
मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी उप निरीक्षकों और सभी आरक्षी को यह निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और जो भी चुनाव में खलल डालने की बात करें और उसकी सूचना पुलिस को मिले तो वह उसके खिलाफ तुरंत एक्शन ले और कार्रवाई करें
उन्होंने आगे बताया कि गोंडा जिले के हर थाना क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना तय है और इसमें कोई भी व्यक्ति अगर खलल डालता है या उल्टा सीधा कार्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी वह वक्त चाहे जितना पहुंच वाला क्यों ना हो उन्होंने थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को भी अवगत कराया है कि क्षेत्र में अगर ऐसे व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी आगे उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारा पहला कर्तव्य है और चुनाव में कोई भी हो चाहे वह कितना पहुंच वाला क्यों ना हो अगर किसी प्रकार का दखल डालता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अपराधियों की सूची बनाई जा रही है अपराधियों की जगह सिर्फ जेल है वह चाहे कोई भी हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *