Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एसपी साहब यहाँ भाँग की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा मादक द्रव्य गांजा बगैर साइन बोर्ड के चल रही भाँग की दुकान जिसका रजि0 कहीं चल रही कहीं

एसपी साहब यहाँ भाँग की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा मादक द्रव्य गांजा बगैर साइन बोर्ड के चल रही भाँग की दुकान जिसका रजि0 कहीं चल रही कहीं

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। एक तरफ तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग की मिलीभगत कहें या खाऊ कमाऊ नीति के चलते मोहल्ला सतई में रजि0 भाँग की दुकान मोहल्ला रानीबाजार में संचालित कर प्रतिबंधित मादक द्रव्य गांजा की खुलेआम विक्री की जा रही है जो वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है। मोहल्ला सतईपुरवा में पंजीकृत दुकान रानीबाजार में संचालित होकर खुलेआम गांजे की विक्री होने की चर्चाओं की पुष्टि करने पर अवैध गाँजे की विक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया । आबकारी कार्यालय से चंद कदम दूर प्रधान डाकघर के निकट स्थित भाँग की दुकान पर अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजा की विक्री जोरों से किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नही अधिकतर दुकानों पर अधिकृत स्वामी का नाम व रजि0 संख्या सहित रजि0 की अवधि साइन बोर्ड पर अंकित न होने से आबकारी विभाग सहित पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह लगते दिख रहे हैं। प्रधान डाकघर के निकट स्थित भाँग की दुकान की वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी आबकारी अधिकारी उमेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि जांच करवाने पर कुछ नही मिला। गौर करने की बात है कि क्या दुकान पर साइन बोर्ड पर ठेकेदार का नाम रजि0 संख्या रजि0 अवधि लिखा हुआ मिला यदि नही मिला तो क्या कार्यवाही की गई जो एक गंभीर व जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *