Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शहीदे आजम भगतसिंह सुखदेव राजगुरु के 88 वां शहादत दिवस छपिया मे मनाया गया

शहीदे आजम भगतसिंह सुखदेव राजगुरु के 88 वां शहादत दिवस छपिया मे मनाया गया

रिपोर्ट:दीपक वर्मा
मसकनवा(गोंडा): शहीदे आजम भगतसिंह सुखदेव राजगुरु के 88 वां शहादत दिवस पर अखिल भारतीय नौजवान सभा व भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान मे छपिया मे मनाया गया।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के पूर्व नौजवान सभा व अन्य जनसंगठनो के साथियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, साम्प्रदायिकता और जातिवाद का नाश हो के गगनभेदी नारे लगाये।गोष्ठी की अध्यक्षता अखिल भारतीय नौजवान सभा व जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव साधना देवी व आशीष सिंह ने किया संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनाथ ने किया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेन्द्र पांडेय ने कहा की वर्तमान समय देश की केंद्र व प्रदेश की सरकार नौजवानों को बांटने का काम कर रही है।बेरोजगार नौजवानों को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा केवल जुमला साबित हो रहा है। सरकार को सबसे ज्यादा खतरा भगतसिंह और उनके साथियों की साम्यवादी बिचारधारा से है।इन सरकारों को पता है की जिस दिन देश का युवा भगतसिंह के बिचारों से परिचित हो जायेगा तो इनका जो वर्तमान समय मे देश मे सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम साम्प्रदायिक जातिवादी एजेंडा चल रहा है वो समाप्त होगा।उन्होंने कहा की आज देश के नौजवानों को भगतसिंह के बिचारों को आत्मसात करके उसे जनजन तक पहुंचाने की जरूरत है।गोष्ठी के मुख्य वक्ता गिरसंत कुमार प्रगतिशील उदभव पत्रिका के संपादक ने कहा की नौजवानों को अपने जीवनशैली मे बदलाव कर रचनात्मक कार्य करना होगा।शहीदे आजम भगतसिंह के बिचारों को अपनाकर देश मे तेजी से बढ़ती साम्प्रदायिकता जातिवाद बेरोजगारी सहित तमाम जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।कार्यक्रम को जनौस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खगेन्द्र जनवादी, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड कृष्णकांत धर द्विवेदी,मजदूर नेता कामरेड दिलीप शुक्ला, पूर्व छात्र नेता अरूण प्रकाश वर्मा, जैनुलआबदीन,कामरेड रामलौट,राजकुमार मोर्या ने सम्बोधित किया।इस मौके दीपक वर्मा, शहजाद अली,आनंद सागर, रामप्रकाश,कुवंर बहादुर सिंह, सतीश वर्मा,भीमप्रकाश,बुद्धप्रकाश,सूर्यनरेश मोर्या,निरहूराम कनौजिया, अनवर अली,जयप्रकाश,अनिल कुमार मोर्या, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *