Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सरकारी सेवा काल समाप्त होने पर किया गया विदाई कार्यक्रम

सरकारी सेवा काल समाप्त होने पर किया गया विदाई कार्यक्रम

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। सरकारी सेवा काल समाप्त होने के उपरांत विदाई की बेला सदैव दुःखदायी होती है लेकिन सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है। इसलिए हमारे बीच में रह कर राज्य सरकार में सहजता से कार्य करने वाले राजस्व निरीक्षक वृजेन्द्र सिंह निरीक्षकों,लेखपालों के सेवानिवृत्त होने पर मुझे भी दुःख हो रहा है।उक्त विचार मनकापुर तहसील सभागार में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने कही। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार ने किया।
तहसील सभागार को रंग विरंगी झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया था। विदाई समारोह कार्यक्रम में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर पान्डेय, मनकापुर लेखपाल संघ की अध्यक्ष स्नेहलता विश्वकर्मा,मंत्री अजय कुमार भारती, सदर तहसील अध्यक्ष करूणेश कुमार, तरबगंज तहसील के मंत्री रामपूजन यादव,सदर के मंत्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार नरसिंह वर्मा ने अपने अपने विचार रखे। विदाई समारोह की आयोजनकर्ता स्नेहलता ने अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह के कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही अपने सीनियर ,घर परिवार जैसे लोगों के साथ कार्य करना बहुत ही अच्छा लगता था। आज उनके सेवानिवृत्त होने से एक परिवार का साथ छूट गया है। जो बहुत ही कष्टदायी है। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी बृजेन्द्र सिंह,मोहम्मद हनीफ,लेखपाल राम सुरेश,प्रेमप्रकाश तिवारी,रिसालदार सिंह को फूलमाला, अंगवस्त्र,धार्मिक पुस्तक,छड़ी,फोटो आदि देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार शिव दयाल तिवारी राजस्व निरीक्षक बलराज वर्मा ,प्रभारी राजस्व निरीक्षक ज्ञानचंद भारती,लेखपाल रमोराम शुक्ल,निर्मल, कमल, ज्ञान प्रकाश, शालू ,संगीता गौड़,गिरीश श्रीवास्तव,सत्यदेव मिश्र,गुरू प्रसाद पान्डेय,प्रदीप मिश्र,प्रिंस मौर्य,अजय ,प्रेमशंकर आदि सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *