Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > रमवापुर श्याम में बनी पानी की टंकी व किसानों की समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारीयों ने की बैठक

रमवापुर श्याम में बनी पानी की टंकी व किसानों की समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारीयों ने की बैठक

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। रमवापुर श्याम में बनी पानी की टंकी व किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला महासचिव सदानंद दूबे की अगुवाई में एक बैठक किया गया काफी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला महासचिव सदानंद दूबे ने बताया कि पंडरी कृपाल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रमवापुर श्याम में बनी पानी की टंकी व बजाज चीनी मिल कुन्दुरूखी द्वारा किसानों की समस्या को लेकर एक बैठक किया गया है। उन्होंने बताया कि रामापुर श्याम ने बना पानी का टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। इस समस्या को लेकर कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड जल निगम गोंडा से मांग किया गया कि रमवापुर श्याम, भिखारीजोत, गडरियनपुरवा, रमवापुर डीहवा के अंतर्गत स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु 1 करोड़ 22 लाख 49000 खर्च हो जाने के बाद ग्रामीणों को स्वच्छ जल आपूर्ति नहीं हो रही है। स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग किया गया है उन्होंने बताया कि निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम गोंडा के अधिशाषी अभियंता के प्रतिनिधि जेई सरोज ने कहा कि 1 हफ्ते में जल आपूर्ति करवा दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला महासचिव सदानंद दूबे ने बताया कि गोंडा से आऐ हुए गन्ना विभागअधिकारी गन्ना सचिव व साथ में आयी टीम जिसमें दो सीनियर सी डी आई आये हुए थे। गन्ना विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बजाज चीनी मिल कुन्दुरुखी द्वारा बनाया गया गन्ना क्रय केंद्र पिपरा-भिटौरा को अन्य चीनी मिल से सम्बद्ध की जाने की कार्यवाही प्रचलित है। पिपरा-भिटौरा क्षेत्र में बनाया गया बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना क्रय केंद्र को अन्य चीनी मिलों से सम्बद्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक जिला महासचिव सदानंद दुबे के अलावा ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश बायो वर्मा सचिन सिंह रविनंदन सिंह दयाराम वर्मा राजमणि महिला ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सुमन शुक्ला कल्याणी त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष शिवराम उपाध्याय ने कहा कि समस्याओं का समाधान कराने हेतु भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *