Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पूरे क्षेत्र में धारा 144 व लॉक डाउन का दिखा असर,पसरा रहा सन्नाटा।

पूरे क्षेत्र में धारा 144 व लॉक डाउन का दिखा असर,पसरा रहा सन्नाटा।

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी आने जाने वालों लोगों से शाक्ति से की गई पूछताछ।

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा।।गोण्डा।। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 55 घंटे के लिए जो फैसला लिया है।उसका स्थनिए प्रसाशन पूरी तरह शाक्ति से पालन करा रहा है। शनिवार 8अगस्त को क्षेत्र की सारी दुकानें बंद रहीं और चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों का आवागमन कम ही दिखा। क्षेत्र के बाजारों में मेडिकल स्टोर व सब्जी की दुकाने खुली रही। लेकिन बाजारों में दुकानों पर भीड़ कम देखी गई। मोतीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने लाक डाउन को सफल बनाने के लिए समस्त उप निरीक्षको को शाक्ति से पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि लाक डाउन का मतलब पूर्ण बन्द है इसलिए पुलिस चौराहों व बाजारों में आने जाने वाले लोगों से शाक्ति से पूछताछ कर रही है।और सभी लोगों से घर से आने जाने का कारण भी पूछ रही है। थाना मोतीगंज की पुलिस द्वारा मोतीगंज बाईपास पर शाक्ति से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। तथा वाहनों से आने जाने वाले लोगों से मास्क व हेलमेट न लगाने वालो से पुलिस सक्ती से पेश पूछ ताछ कर रही है । मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि मोतीगंज बाजार हॉट स्पॉट से बंद वही राजगढ़ बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव व उप निरीक्षक राकेश पाल व उप निरीक्षक सत्य नारायन चौरसिया व अपने हमराही सिपाहियों के साथ लाक डाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथा उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव व उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को आरक्षियों के साथ छजवा बाजार,पडेनिया,व राम नगर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए डुयुटी लगाई गई है। तथा उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, को आरक्षियों के साथ गप्पी गंज चौराहा तथा भारीवा बाजार में देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उप निरीक्षक राजेंद्र यादव अपने आरक्षियों के साथ सीहागांव बाजार में डियूटी लगाईं गई है। मोतीगंज थाने के कहोवा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया कि आरक्षियों को संवेदनशील गांव (बाजार) मे लाक डाउन का पालन कराने की डियूटी लगाईं गई है। तथा बीरेपुर बैरियर पर आने जाने वाले लोगों से डियूटी पर लगे पुलिसकर्मियों द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि चौकी के सामने मनकापुर दर्जीकुआ मार्ग तथा कहोवा डुमरिया डीह मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *