Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रधान मसूद कर रहे ज़रूरतमन्दों का निरंतर सहयोग

प्रधान मसूद कर रहे ज़रूरतमन्दों का निरंतर सहयोग

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा।लाकडाउन के चलते प्रतिदिन मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों के सामने आ रही दिक्क्तों को देखते हुए लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही हलधरमऊ के समाजसेवी मसूद प्रधान निरंतर लोगों की मदद करने में लगे हैं। बीमार लोगों की दवा लाना व उन्हें अस्पताल पहुंचाना गरीब मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री देना उनका दिनचर्या बन गया है। धर्म जाति से ऊपर उठकर सेवा का भाव लेकर निरंतर हर उस व्यक्ति तक मदद पहुंचा रहे हैं  जिसे मदद की आवश्यकता है। मसूद ने बताया कि हलधरमऊ के युवाओं द्वारा ऐसे लोगों को चुना गया है जिन परिवार को खाद्य सामग्री की आवश्यकता है। उन्ही युवाओं की मदद से हलधर मऊ, मैगल पुरवा,तारपुरवा, हवलदार पुरवा,टेपरा, आलम पुरवा, खालेपुरवा,डीहा, ऊंचे पुरवा, कपूर पुर, साई तकिया व राम औतारपुरवा में आटा, चावल, दाल, कड़वा तेल, आलू ,प्याज ,सब्जी मसाला ,चीनी, साबुन व नमक आदि की राशन किट दी जा रही है जो कि कम से कम एक परिवार में दस दिन चल सके। वितरण का कार्य लाक डाउन तक चलता रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्य में हमारे गाँव के युवा भरपूर लगन व मेहनत से लगे हुए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *