Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालयों का अधिग्रहण आदेश जारी किया

पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालयों का अधिग्रहण आदेश जारी किया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अंतर्गत मतदान की तारीख 19 अप्रैल तथा मतगणना की तारीख 2 मई को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में मतदान पार्टियों की रवानगी एवं वापसी स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र के संबंध में स्थल का निर्धारण कर अधिग्रहण आदेश जारी कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकासखंड पंडरी कृपाल की पोलिंग पार्टी गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी, झंझरी की पोलिंग पार्टी अलहई महाविद्यालय उम्मेदजोत, मुजेहना की पोलिंग पार्टी चंद्रशेखर रामराजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवगंज धानेपुर, इटियाथोक की पोलिंग पार्टी रामदेव प्रसाद शुक्ला स्मारिका इंटर कॉलेज रामदेवनगर इटियाथोक, रुपईडीह पोलिंग पार्टी पार्वती इंटर कॉलेज आर्य नगर छतौनी, हलधरमऊ की पोलिंग पार्टी रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय नकहा बसंत गोंडा, परसपुर की पोलिंग पार्टी तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर, कटरा बाजार की पार्टी भारतीय इंटर कॉलेज बीरपुर कटरा, कर्नलगंज की पार्टी मंडी समिति, नवाबगंज की पोलिंग पार्टी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज नवाबगंज, बेलसर की महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर, तरबगंज की पोलिंग पार्टी किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज, वजीरगंज की पोलिंग पार्टी श्री दयानंद आयुर्वेदिक इंटर कॉलेज वजीरगंज, मनकापुर की डीपी इंटर कॉलेज मनकापुर, छपिया की पार्टी मां गायत्री रामसुख पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय मसकनवा तथा ब्लॉक बभनजोत की पोलिंग पार्टी इंटर कॉलेज गाजीपुर गौरा चौकी से रवाना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अधिग्रहित विद्यालयों में ही पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य भी आगामी 02 मई को संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *