Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर व्यापार सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल डीएम एसपी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए

मनकापुर व्यापार सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल डीएम एसपी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोण्डा। मिनी एटीएम स्वैप मशीन सप्लाई कंपनी (TSI) द्वारा व्यापारियों से लाखों रुपयों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच लोगों के विरुद्ध मनकापुर कोतवाली में संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार गुड़गाव (हरियाणा) की एक मिनी एटीएम स्वैप मशीन सप्लाई करने वाली (T S I) कंपनी ने बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसाई बी, के, इलेक्ट्रॉनिक को उक्त स्वैप मशीन के सप्लाई करने का डिस्ट्रीब्यूटर शिप दिया था ।,जिसमे उक्त स्वैप मशीन को दुकानों पर लगवाना था, बी के इलेक्ट्रॉनिक द्वारा कई दुकानों पर उक्त स्वैप मशीनों को लगवाया गया ,जिसमे से केवल 12 मशीन ही एक्टिवेट हुई , शुरुआती दौर में उक्त कंपनी द्वारा व्यापारियों के पैसे को उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया गया, बाद में ज्यादा रकम होने पर उसे कंपनी ने अपने अकाउंट में होल्ड कर लिया गया।, व्यापारियों द्वारा कंपनी से फोन पर उक्त घटना की जानकारी लेने पर सिर्फ बार-बार आश्वासन ही दिया गया, बाद में फोन ही उठाना बंद कर दिया।
व्यापारियों की शिकायत पर मनकापुर व्यापार सेवा समिति के महामंत्री/ सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश सोनी (बबलू ) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को तहसील मनकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही एव पुलिस अधीक्षक गोण्डा से मिलकर उक्त प्रकरण में कठोर कार्यवाही करने की मांग की । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पांडे के आदेश पर 5 लोगों के विरुद्ध मनकापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । बताते चलें कि इस कंपनी ने अपनी ठगी का जाल जनपद के टिकरी बाजार , नबाबगंज , वजीरगंज , करनैलगंज , आदि दर्ज़नो बाज़ारों में बिछा रक्खा है , विशेष बात यह है कि ये कंपनी छोटे बाजारों मैं ही अपना जाल फैलाती है।
ठगी के शिकार हुए व्यापारियों मे प्रमुख रूप से बी के इलेक्ट्रॉनिक ,अनुपम फोटो स्टूडियो , संदीप जनरल स्टोर , हार्दिक आभूषण केंद्र, इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स अरविंद कुमार पांडे, संदीप मोबाइल , आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *