Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ मुकदमों में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ मुकदमों में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

आवाज की आवाज ,,ब्यूरो चीफ
गोंडा। इस प्रकार से जैसा कि पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि आप अपने अपने क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों पर रखिए करा नजर इसका अनु पालन करते हुए इस कर्म में एस एच ओ श्याम बहादुर सिंह कोतवाली मनकापुर के नेतृत्व में पुलिस को 11-9 21 को बड़ी सफलता हासिल हुई जिसके तहत पुलिस ने अभियुक्त को 12 बोर नाजायज एक तमंचा के साथ गिरफ्तार करके पुलिस ने भेजा न्यायालय। बताते चलें कि मुकदमे में वांछित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आनंद उर्फ बाबू बरवार पुत्र रामदीन निवासी अग्नि पुरवा मौजा भिटौरा थाना कोतवाली मनकापुर और महादेव यादव पुत्र लाल मून निवासी ग्राम पठानपुरा भी नाजायज तमंचा के और 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ नवाबगंज मनकापुर मार्ग स्थित मनिहारान पुरवा मोर ग्राम मिठौरा से गिरफ्तार करके दोनों को मुख्य अपराध संख्या 123/ 2021 धारा 147, 148, 323, 504, 506 ,308, 427, 188, 34, आईपीसी और 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत तथा दूसरे को मुख्य अपराध संख्या 273, 2021 धारा 325 के तहत थाना कोतवाली मनकापुर में अपराध दर्ज किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय किया गया रवाना । इस प्रकार से पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी वांछित अभियुक्त हो सभी को गिरफ्तार करके न्यायालय के लिए करे । जिसका पालन करते हुए श्याम बहादुर सिंह कोतवाली मनकापुर के नेतृत्व में पुलिस को 11-9 21 को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। क्षेत्र में मनकापुर पुलिस भ्रमण के दौरान 2 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया। माननीय न्यायालय भेजा गया । इस प्रकार से उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रामप्रकाश उप निरीक्षक ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल जीडी कांस्टेबल राजू यादव कांस्टेबल अजीत सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *