Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

खाता धारक लेन देन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, पालन न करने वालो पर होगी कार्यवाही
कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज पुलिस द्वारा मोतीगंज स्थित प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक का, चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग किया। जहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे। वही थाना प्रभारी निरिक्षक कन्हई प्रसाद ने बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने मौजूद बैंक खाताधारकों को बताया, कि बैंक में लेन-देन करते समय, किसी अनजान व्यक्ति से विड्रॉल न भरवाएं, या तो स्वयं भरे या बैंक कर्मी से ही विड्रॉल भरवाए। अगर बैंक के आस-पास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व अज्ञात व्यक्ति को देखें, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने लॉक डाउन के बारे में भी मौजूद लोगों को जानकारी दी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी बताया। जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। घर से निकलते समय माक्स जरूर लगाएं, लेन-देन करते समय सैनिटाइजर का प्रयोग करें। बैंक पर मौजूद कांस्टेबल ड्यूटी पर मौजूद मिले। थाना प्रभारी निरिक्षक ने बैंक कर्मचारियों एवं बैंक ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों को बताया, कि बैंक में फर्जी आदमियों को न जाने दे। और खाता धारको को बताया, कि अगर बैंक में लेन-देन करना है तो बैंक पासबुक तथा बैंक से संबंधित कागजात अपने पास रखें तभी बैंक के अंदर जाने दिया जाएगा। बैंक पर मौजूद खाता धारकों को प्रभारी निरीक्षक ने बताया, कि बैंक मे अंदर जाते समय माक्स जरुर लगाये और बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। भीड इक्कठा न करे, इक दुसरे से दूरी बनाये रहे। क्योंकि कोरोना भीड़-भाड़ से ही आता है जो बहुत ही घातक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *