Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाकर खाता धारकों एवं बैंक कर्मियों को दी सुरक्षा की जानकारी

पुलिस ने बैंक चेकिंग अभियान चलाकर खाता धारकों एवं बैंक कर्मियों को दी सुरक्षा की जानकारी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी मंगुरा बाजार पुलिस ने बृहस्पतिवार को बैंक चेकिंग अभियान चलाकर खाता धारकों एवं बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा के बारे में दी जानकारी। चौकी प्रभारी मंगुरा बाजार सोम प्रताप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को बाजार के भारतीय स्टेट बैंक को चेक किया गया। जहां सुरक्षा व्यवस्था के लगाए गए सुरक्षाकर्मी अपने ड्यूटी पर मौजूद मिले वही सुरक्षा कर्मियों तथा बैंक कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि बैंक में लेनदेन करने वालों के अलावा बैंक के अंदर कोई भी अनजान व्यक्ति नहीं जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि बैंक के अंदर हर जाने वालों की चेकिंग कि जाए और खाताधारकों को बताया कि बैंक में जाने के लिए खाताधारकों के पास बैंक पासबुक या बैंक से संबंधित कागजात होना चाहिए तभी बैंक में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी को देखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *