Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गन्ना विभाग के संयुक्त प्रयास पर सिंगलबर्ड गन्ना नर्सरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गन्ना विभाग के संयुक्त प्रयास पर सिंगलबर्ड गन्ना नर्सरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुजेहना विकास खण्ड के दुल्हापुर बनकट में सरस महिला स्वयं सहायता समूह के तत्वावधान में चीनी मिल गन्ना विभाग के संयुक्त प्रयास पर सिंगलबर्ड गन्ना नर्सरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला तथा संचालन गन्ना विकास अधिकारी सत्यम मिश्रा ने किया।दतौली चीनी मिल के महाप्रबंधक उमेश सिंह बिसेन द्वारा पॉलीथिन व प्लास्टिक गिलास में गन्ने की आंख से नई प्रजाति गन्ना तैयार करने के लिए सुझाव दिया गया।उन्होंने बताया कि इसमें कौन सा उर्वरक प्रयोग किया जाए जिससे कम गन्ना बीज में अधिक गन्ने की बुवाई हो सके।किसान नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि गन्ना बुवाई से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और यदि स्वयं सहायता समूह इस कार्य को बीज उत्पादन में योगदान देते हैं तो उन्हें डेढ़ रुपये प्रति पौधे के हिसाब से सरकारी अनुदान भी मिलेगा।उन्होंने यह भी कहा की वर्मी कंपोस्ट खाद खेती के लिए उपयुक्त है।जिसके गड्ढे के निर्माण के लिए सरकार अनुदान भी दे रही है।इस अवसर पर किसान राजेंद्र वर्मा,राजबहादुर,रामकुमार, उमेश पटेल,विजय कुमार, राधेश्याम वर्मा,कृपाराम वर्मा, समूह अध्यक्ष दीपा,रीता,सरिता वर्मा,किरण सहित तमाम महिलाएं व जागरूक किसान उपस्थित रहे।प्रशिक्षण के अंत में आयोजक दिलीप शुक्ला ने सभी आगंतुकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *