Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाना नबावगंज का किया वार्षिक निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों के वार्तालाप कर बीट उप निरीक्षक/आरक्षियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपराधियों की सूचना साझा करने का दिया निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाना नबावगंज का किया वार्षिक निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों के वार्तालाप कर बीट उप निरीक्षक/आरक्षियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपराधियों की सूचना साझा करने का दिया निर्देश

 

मनकापुर गोण्डा | मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ0 राकेश सिंह ने थाना नबावगंज का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाने पहुंच कर गार्द की सलामी ली। तत्पश्चात भोजनालय, आवास, थाना परिसर, निर्माणाधीन बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना,शस्त्रागार, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज ने थाना परिसर को साफ सुथरा रखने, निर्माणाधीन बैरक का गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण हो इसके लिए निरंतर पर्यवेक्षण करने, कार्यालय में रिकार्डो को अद्यावधिक रख सही से रखरखाव करने, भोजनालय में पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित, लावारिश एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उनसे उनकी बीट के उप निरीक्षक/आरक्षियों की जानकारी की तथा क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी से बीट पुलिसकर्मियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने उप निरीक्षक/आरक्षियों/महिला आरक्षियों से शस्त्र अभ्यास भी कराया एवं बीट बुक चेक कर समस्त प्रविष्ठियां बीट बुक में अंकित करने एवं HS की निगरानी,बैंकों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति3.0 के तहत कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र व स्कूलों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 1098 1076 181 112 इत्यादि के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नबावगंज राजेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *