Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों, कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों, कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग हाल में उनके कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने क्रमशः प्रत्येक शाखा में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व समस्त शाखा कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा भविष्य में प्रत्येक अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्पादन पूर्ण जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने माह जनवरी में प्राप्त आईजीआरएस/जनशिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा समस्त पेंडिंग प्रार्थना पत्रो का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने हेतु प्रभारी जनशिकायत/आईजीआरएस को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अवकाश, वेतन संबंधी व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त अधिकारी/कर्मचारी को अनिवार्य रुप से मास्क पहनने, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ स्वयं को कोविड-19 से बचाव करते हुए पूरे मनोयोग, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु तथा शेष बचे अधि0/कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु निर्देशित किया तथा सभी अधि0/कर्मचारियों को अपने मताधिकार हेतु पोस्टल बैलेट फार्म भरने व नामाकंन में लगे सभी अधि0/कर्मचारियों को अच्छी वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व मीडिया सेल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की व अच्छे कार्य एवं अभिलेखों का रख रखाव सही रखे जाने पर विशेष जॉच प्रकोष्ठ के हे0का0 राम भरोसे प्रसाद व अच्छी वर्दी धारण करने वाले आंकिक शाखा के आरक्षी विवेक कुमार गौतम को 500-500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियोंकर्मचारियों के अतिरिक्त स्टोनो पु0अ0, पीआरओ पु0अ0, प्रधान लिपिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *