Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं की शीघ्र बरामदगी के संबंध में उनके परिजनों व विवेचकों के साथ की गोष्ठी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश, वादी/परिजनों को दिलाया शीघ्र बरामदगी का भरोसा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं की शीघ्र बरामदगी के संबंध में उनके परिजनों व विवेचकों के साथ की गोष्ठी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश, वादी/परिजनों को दिलाया शीघ्र बरामदगी का भरोसा

गोंडा। बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय सभागार में ऐसे गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं जिनकी अब तक बरामदगी नही हो सकी है, के संबंध में पंजीकृत मुकदमों के बारे में गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं के परिजनो व संबंधित विवेचको के साथ गोष्ठी कर बरामदगी के संबंध में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं के सम्बन्ध में उनके परिजनों व विवेचको से वार्ता की तथा परिजनों द्वारा दिये गये संकेत के आधार पर विवेचको को अग्रिम कार्यवाही करते हुए बरामदगी के निर्देश दिये। साथ ही सभी वादियों को उनके बालिकाओं/ महिलाओं की शीघ्र बरामदगी करने का भरोसा भी दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि विवेचकगण प्रत्येक मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुमशुदा बालिकाओं/महिलाओं की शीघ्र बरामदगी करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को भी विवेचको के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए प्राप्त गोपनीय सूचनाओं/सूत्रों के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग करते बालकों/महिलाओं की शीघ्र बरामदगी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार सिंह तथा संबंधित विवेचकगण व मुकदमों के वादी/परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *