Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पीपी किट मिलने से मचा हड़कंप

पीपी किट मिलने से मचा हड़कंप

सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर

कहोबा चौराहा गोंडा। सोमवार को टिकरी रेंज के असर्फाबाद बीट मसकनवा बभनान रोड पर पीपी किट मिलने से हड़कंप मच गया! सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम द्वारा स्वास्थ विभाग को सूचित किए जाने के घंटों बाद विभाग की टीम हरकत में नहीं आई मामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ विभाग के कानों में रेगां जूं विभाग की टीम ने पीपी किट को मौके पर पहुंचकर सील कर दिया एक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में तबाही का खौफ व्याप्त है के बचाव ही एक माध्यम है ऐसे में कोरोना मनकापुर मसकनवा मार्ग सड़क के किनारे फैंका जाना भारी लापरवाही को दर्शाता है इस तरह से प्रयोग किए हुए करो ना पीपी किट को ऐसे फेंक देने से स्थानीय लोग सहित जंगली जानवर खासकर बंदर हिरण गाय तक के लिए खतरा साबित हो सकता है

वहीं पर मामले में सीएचसी अधीक्षक मनकापुर डॉ मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य महकमा को ऐसी कोई किट उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे यह स्पष्ट है कि फेंकी गई किट निजी चिकित्सा क्षेत्र में प्रयोग किया गया होगा जिसे नष्ट करने का विकल्प नहीं पता होगा तब उन्होंने ऐसे कृत्य को अंजाम दिया उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर किट को अपने कब्जे में लेकर किटको नष्ट किया जा रहा है और पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *