Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पीड़िता व उसके बेटे को मिल रही धमकी का मामला पहुंचा एसपी दरबार जल्द हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी,एसपी ने दिया भरोसा

पीड़िता व उसके बेटे को मिल रही धमकी का मामला पहुंचा एसपी दरबार जल्द हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी,एसपी ने दिया भरोसा

पीड़िता के बेटे संकटा ने विवेचक पर विवेचना में कोई रुचि ना लाने का लगाया आरोप

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत लखनीपुर के मामले को लेकर पीड़िता के बेटे ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर धमकी दे रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व जान माल सुरक्षा की मांग की है। बताते चलें थाना कोतवाली इटियाथोक अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनीपुर के रहने वाले संकटा पुत्र स्वर्गीय गुरदयाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में आरोप लगाया है कि एसपी सर के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख जाने के बाद से ही आरोपी,अनिरुद्ध कुमार पुत्र त्रिभुवन नाथ,कुतुबुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन,पंकज शुक्ला पुत्र भवानी प्रसाद,विजय पुत्र जोखू द्वारा हमारी मां जगन्नाथी पत्नी स्वर्गीय गुरुदयाल तथा मुझको लगातार 15 दिन से तरह तरह की धमकियां देकर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की आरोपी आरोपी के परिजनों द्वारा दिया जा रहा है। प्रार्थना पत्र में पीड़ित संकटा द्वारा यहां तक आरोप लगाया गया है कि विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक शादाब आलम द्वारा विवेचना में कोई रुचि नहीं लिया जा रहा है जिसको लेकर पीड़िता ने विवेचक के ऊपर भी उंगली उठा दिया है। पीड़िता संकटा ने बताया कि कप्तान साहब से हमारी मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया है कि आप को न्याय मिलेगा और जल्द ही मुकदमे में नामजद आरोपी व धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *