Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पावन मलमास माह के दुसरे सोमवार को‌ बाबा जुगेश्वर नाथ मंदिर पर सोशल‌ डिस्टेसिग का पालन करते हुए श्रृद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।।

पावन मलमास माह के दुसरे सोमवार को‌ बाबा जुगेश्वर नाथ मंदिर पर सोशल‌ डिस्टेसिग का पालन करते हुए श्रृद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। शिव‌ आराधना का पवित्र मलमास माह चल रहा है श्रद्धालु भक्त जन शिव मंदिरों पर जलाभिषेक को लेकर उत्साहित हैं कारण यह पवित्र महीना तीन साल बाद आता है। लेकिन कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी के चलते भीड भाड इकट्ठा न हो रोक लगा रखी है।
जहा शिव मंदिरो‌ पर नित्य भीड रहती‌ वहा पहले‌ की अपेक्षा श्रृद्धालुओं का आगमन कम होता है ।
आज बिकास खण्ड झंझरी थाना क्षेत्र मोती गंज काजीदेवर में प्राचीन जुगेश्वर नाथ मन्दिर पर मलमास माह के दुसरे सोमवार को ऊ नमः शिवाय, बोल भम जय बाबा जुगेश्वर नाथ ,के उद्घघोष जयकारे के साथ महिला पुरुष तथा बच्चों ने सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए जलाभिषेक किया।
जहां भारी भीड पूरे दिन मेला लगा रहता था आज जलाभिषेक के बाद भक्त जन चलता बने।।
अलबत्ता पंडित पुरोहित ‌ शिव आराधना में लीन रहे।
जलाभिषेक के लिए स्थानीय लोग तथा पुलिस द्वारा महिला पुरुष के लिए सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग करायी गयी थी। एक दुसरे से उचित दूरी के ‌तहत श्रृद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।वही किसी तरह से अप्रिय घटना को रोकने तथा सोशल डिस्टेसिग बनाये रखने के लिए कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर, हमराही कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार, कांस्टेबल लाल बहादुर, महिला कांस्टेबल रिंकी, लाजवंती, सुरक्षा व्यवस्था के तहत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *