Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 5 फुट की ऊंचाई पर लटक रहा 11000 वोल्टेज का एलटीटी तार विद्युत कर्मी नहीं दे रहे ध्यान

5 फुट की ऊंचाई पर लटक रहा 11000 वोल्टेज का एलटीटी तार विद्युत कर्मी नहीं दे रहे ध्यान

प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत हिंदू नगर खास में देखने को मिली यहां चक मार्क को क्रास करते हुए एक मेजरे से दूसरे मजरे को बिजली सप्लाई के लिए खींचे गए 11000 वोल्टेज के एलटी तार खंभे का हुक टूटने के कारण 5 फीट ऊंचाई पर लटक रहा किसके चपेट में आकर छुट्टा जानवरों सहित ग्रामसभा वासियों के जानमाल के ऊपर जान माल का खतरा मंडरा रहा है प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद ने बताया कि इस संबंध में इटियाथोक केंद्र के जेई सहित अन्य अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई बावजूद अभी तक इस स्थिति जस की तस बनी हुई है। कई बार गांव के कई लोग तार में फंस कर चोटिल हो चुके हैं गरी मत यही रहेगी कि उस समय बिजली की सप्लाई उप केंद्र से कटी हुई थी लटकते हुए 11000 वोल्टेज के तार से कई बार छुट्टा जानवर चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके। लटकते हुए तार को ऊंचा करने के लिए मेरे द्वारा एक विद्युत पोल विभाग से मंगवाया गया जो मौके पर पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक विद्युत कर्मियों की लापरवाही की वजह से लगाया नहीं जा सका। प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते हम बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से उक्त कार्य को अति शीघ्र संपन्न कराने की मांग करते हैं। अगर समय रहते कार्य नहीं कराया गया तो हमें ग्रामसभा वासियों के साथ धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ेगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी इटियाथोक उपकेंद्र के अवर अभियंता व एसडीओ की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *