Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण कराना है, जनपद में टीका उत्सव को सफल बनाना है

45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण कराना है, जनपद में टीका उत्सव को सफल बनाना है

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। एक बार फिर तेजी से लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे कोरोना वायरस से निजात पाने और इस राष्ट्रव्यापी लड़ाई में जंग जीतने के लिए देश भर में युद्ध स्तर पर ‘टीका-उत्सव’ मनाया जा रहा है, जो सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती 11 अप्रैल से लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक चलाया जायेगा। शहर से लेकर गांवों तक मनाये जा रहे इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोविड-19 टीके के प्रति जागरुक करना है, ताकि टीके से जुड़ी मिथकों और भ्रांतियों को दूर कर अधिकाधिक संख्या में लोग सरकारी अस्पतालों में पहुंचें और टीकाकरण करायें।
इस महोत्सव को गोंडा जनपद में शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए शहर के एससीपीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ऐंड पैरामेडिकल साइंसेज, एससीपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी व एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टोलियों द्वारा आसपास के गांवों में कोविड जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण कराने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। छात्रों की ये टोलियाँ अलग-अलग गांवों में घर-घर जाकर 45 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराने, कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने, शादी समारोह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में ज्यादा भींड न लगाने, दो गज की दूरी अपनाने, समय-समय पर हाथ सैनीटाइज करने या साबुन-पानी से हाथ धोने तथा व्यक्तिगत व अपने पास-पड़ोस में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु जागरुक कर रही हैं।
कॉलेज के प्रशासक धीरज कुमार दूबे ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के 15 स्टाफ व 74 छात्रों की 5 टोलियों ने पांच गांवों क्रमशः मथुरा चौबे, राजापुर, भुलभुलिया, पथवलिया और केशवपुर पहंड़वा में घर-घर जाकर 342 लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज संकाय के 5 स्टाफ व 59 छात्रों की 5 टोलियों ने पांच गांवों क्रमशः पुरे हेमराज, माधवपुर चकत्ता, दुल्लापुर खालसा, बेहड़ा चौबे व हारीपुर में 472 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरुक किया।
कॉलेज की प्रबंध निदेशिका अल्का पाण्डेय ने कहा कि यह उत्सव आम उत्सवों से अलग है, जो जिंदगी को बचाने के लिए है।यह उत्सव अपने और अपनों को वैश्विक महामारी से संरक्षित करने का है। वहीं कॉलेज के चैयरमैन डॉ. ओएन पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार पुनः विकराल रूप ले रहा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह स्वयं स्वस्थ रहने तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनें तथा सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक सुधी, एसोशियेट प्रोफेसर सुधीश एस, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता मणि, असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मेन्द्र, लखमीचंद लकी, विजय सुगुना, देवराज नागर समेत कॉलेज के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *