Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एन0पी0एस0 प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ संपन्न,,

एन0पी0एस0 प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ संपन्न,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर,,

गोंडा। गोंडा जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के क्रियान्वन में आने वाले वाली तकनीकी कठिनाओं के निवारण हेतु पेंशन निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता तथा अध्यक्षता मुख्य कोषाधिकारी श्रीराम मौर्य द्वारा की गयी। एन०एस०डी०एल० की ओर दिल्ली से आये प्रशिक्षक श्री दिलीप महतो द्वारा जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को एन०पी०एस० के क्रियान्वन व्यवस्था के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का निदान किया गया। कोषागार गोण्डा के एन०पी०एस० प्रभारी मकसूद अली द्वारा विभिन्न शासनादेशों एवं नियमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन नजमी कमाल खाँ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के लगभग 65 आहरण वितरण अधिकारियों एवं उनके वरिष्ठ सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कि अभी बहुत से विभागों में एनपीएस से कर्मचारियों को आच्छादित नहीं किया गया है, नॉमिनी डिटेल, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है एवं पेंशन से संबंधित प्रकरण (एनपीएस के अंतर्गत) लंबित हैं। इस अवसर पर कन्हैयालाल, अजय कुमार जायसवाल, ब्रजेश कुमार, राज किशोर सिंह, स्वामीनाथ, युसुफ कमाल व आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *