Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नई दिल्ली जाने के लिए अनुमति न मिलने पर अपने घर पर उपवास रखकर बैठे बसपा नेता मसूद आलम

नई दिल्ली जाने के लिए अनुमति न मिलने पर अपने घर पर उपवास रखकर बैठे बसपा नेता मसूद आलम

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। दिल्ली की सीमा पर 19 दिनों से किसान तीन कृषि कानून को वापस लेने के लिए धरने पर बैठे है सोमवार को किसानों के समर्थन मे मेरे दुवारा उपवास रखा जा रहा है। जिला प्रशासन से मैंने गाँधीजी/ डॉ0 अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष उपवास पर अकेले ही बैठने की अनुमति मांगी गई थी जो नही मिली जिसके उपरांत मैं अपने घर के प्रांगड़ मे ही उपवास पर बैठ गया मैं महात्मा गांधी और डॉ0 अम्बेडकर से आज कुछ कहना चाह रहा था कि गांधी जी आप ने इस देश को आजाद कराते समय एक महान लोकत्रांतिक देश गरीब, किसान, मजदूर, की खुशहाली का सपना देखा था आज देश मे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और गरी किसान मजदूर बेहाल है डॉ0 अम्बेडकर ने हमारे देश को दुनिया का सबसे शानदार संविधान दिया जिसमें सबको बराबरी बोलने की आजादी सरकार के किसी भी निर्णय पर सहमति / असहमति व्यक्ति करने का अधिकार दिया परन्तु आज बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान से हटकर बोलने व असहमति व्यक्त करने की आजादी को छीना जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से आग्रह करना चाहता हूं कि देश के करोड़ों किसानों की भावनाओं का आदर करें इन्ही किसानों ने आपको भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाया है किसान / देश हित मे तीनो काले कानून रद्द करें मेरे साथ धरने मे कुछ किसान भी शामिल हुए नान बच्चा मिश्रा,शिव प्रसाद,योग्यजीत सिंह,इंसपेक्टर सिंह,राम नयन सिंह,अर्जुन मौर्य,कृष्ण चन्द्र पांडेय,रोहित यादव ,राजेश प्रजापति शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *