Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एनसीसी कमांडर मेजर राजाराम ने फिर लहराया जिले का परचम

एनसीसी कमांडर मेजर राजाराम ने फिर लहराया जिले का परचम

यूपी के बेस्ट एएनओ प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान
मोतीगंज गोण्डा। करनैलगंज के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एवं एनसीसी के कमांडर मेजर राजाराम ने एक बार फिर प्रदेश में गोंडा जिले का परचम लहराया है। उन्हें उत्तर प्रदेश के बेस्ट एएनओ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश स्तर पर यह प्रतियोगिता 16 नवंबर से 19 नवंबर तक 14 राजपूत रेजीमेंट कैंट कानपुर में आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 11 ग्रुप में से बेस्ट एएनओ को शामिल किया गया। गोरखपुर ग्रुप से बेस्ट एएनओ के रूप में मेजर राजाराम को भी शामिल होने का मौका मिला। प्रतियोगिता के दौरान फायरिंग, ड्रिल, स्टंपोर, स्पीच, लिखित तथा मौखिक परीक्षा हुई जिसमें मेजर राजा राम को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र, एनसीसी के छात्र-छात्राओं, कैडेटों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मेजर राजाराम की इस उपलब्धि पर 48 बटालियन गोंडा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीएस ढिल्लन तथा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएस यादव, गोरखपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित, कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कालेज के प्रवक्ता एवं मेजर राजाराम की सराहना की है। उन्हें प्रदेश स्तर पर पुरुस्कृत करने के लिए 27 नवम्बर को लखनऊ स्थित 63 बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर आमन्त्रित किया गया है। कॉलेज के शिक्षकों में डॉ. आरडी सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, संजय यादव, रामचंद्र चौरसिया, अनुपम मिश्रा, शिवकुमार पाठक, नरेंद्र बहादुर सिंह, विनय कुमार गौतम, रमेश कुमार वर्मा, अजीत सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, दीनदयाल तिवारी सहित तमाम शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *