Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह दुर्गा पूजा की धूम

नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह दुर्गा पूजा की धूम

मोतीगंज गोंडा स्थानीय बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह दुर्गा पूजा की धूम है मां के शक्ति गीत गुणगान पूजा पाठ से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई क्षेत्र में जगह-जगह पूजा पंडाल रंग-बिरंगे झालरों से सजाए गए हैं मोतीगंज राम जानकी मंदिर विद्यानगर सहित अनेक स्थानों पर स्थापित मां दुर्गे की पूजा कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है शाम काल जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम देखने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है मोतीगंज के गुडडू चौरसिया सुरेश तिवारी निरहू पांडे ने बताया कि मां दुर्गा के नवशक्ति का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है शासकीय नवरात्रों के दूसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा हुई ब्रह्म का अर्थ तपस्या से है मां का यह रूप अपने भक्तों और सिद्ध तो अनंत फल देने वाला है इसकी उपासना से तप त्याग वैराग सदाचार और संयम की वृद्धि होती है शास्त्रों में ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप चारणी यानी तप का आचरण करने वाली बताया गया है देवी का यह रूप पूर्ण ज्योतिष मैं और अत्यंत भव्य हैं इस देवी मां के दाएं हाथ में जप माला और बाएं हाथ में यह कमण्डल धारण किए हैं आज दुर्गा पूजा दशहरा का तीसरा दिन सुबह से ही दुर्गा मां के आसपास भक्तों की भीड़ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *