Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद मिश्रा ने पूरे ग्राम सभा को करवाया सिनेटाइज

नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद मिश्रा ने पूरे ग्राम सभा को करवाया सिनेटाइज

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। मामला विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत महादेव का है जहां के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद मिश्रा ने देश में फैल रही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे ग्राम सभा को संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने निजी पैसों से सैनिटाइजर व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया। मिश्र ने पद व गोपनीयता की शपथ लेने से पूर्व अपने निजी खर्चे से गांव में घर-घर जाकर मास्क वितरित किया तथा गांव की गलियों व घरों को सैनेटाइज करवाया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को अनावश्यक घरों से न निकलने तथा मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया व लोगों से अपील करते हुए कहा देश में कोरोना जैसी महामारी बहुत ही घातक रूप धारण कर लिया है इसलिए ग्राम सभा के सभी लोगों से अपील है की अनावश्यक कहीं बाहर न जाएं जब बहुत ही जरूरी हो तो बाहर जाएं और मास्क का प्रयोग व दो गज दूरी बनाकर रखें। उक्त अवसर पर रमेश कुमार मिश्र,रामजी पाठक,राकेश मिश्र, सुनील पाठक,राहुल मिश्र,रंजीत मिश्रा आनंद शुक्ला युवा नेता समाजवादी पार्टी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *