Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नहर में मिली युवती का शव में आया नया मोड़

नहर में मिली युवती का शव में आया नया मोड़

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,अवध की आवाज 

परिवार जनों ने लगाया हत्या का आरोप उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार
गोंडा। मोतीगंज थाने क्षेत्र के मतवरिया के पठान पुरवा निवासिनी 19 वर्षीय युवती विनीता पुत्री स्वर्गीय राम प्रसाद का शव के मामले में आया नया मोड़ परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप जिले के उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार आपको बताते चलें की सोमवार को दोपहर बाद नहर में मिला था। शव की स्थिति बता रही थी कि हत्यारों ने उसे बड़े ही बेरहमी से मारा गया है। चेहरे, गले और शरीर के उपरी हिस्से में कई ऐसे गहरे जख्म थे जिससे प्रतीत होता था कि युवती की हत्या करके शव नहर में फेंका गया है।
वहीं बुधवार दोपहर बाद मतवरिया के पठान पुरवा अचानक मृतिका के घर पहुंचीं सपा की पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला ने परिजनों से मुलाकात की और मृतिका को न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिलाया कहा कि युवती को न्याय दिलाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा हम परिजनों व गांव वालों के साथ पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी।
मृतिका की बड़ी बहन बंन्दना वा भाई हरिचंद ने गांव वालों व विधायिका के सामने कहा कि जहां लाश मिली थी उसी के बगल में शिव मंदिर के पास से खंडहरों में तब्दील एक पंचायत भवन है जिसमें जैसी चूड़ियां मेरी छोटी बहन पहनी थी वहां कमरे में टूटी फूटी चूड़ियां पडी है और सोच के लिए जो पानी का डिब्बा लेकर गई थी वह भी वही दिखाई पड़ा है। जिससे यही प्रतीत होता है कि बहन के साथ गलत हुआ है और उसके बाद उसकी हत्या करके नहर में फेंक दिया गया है परिजनों ने बताया कि जब लड़की की लाश निकाली गई तो लड़की नग्न अवस्था में थी एक गमचे से उसका बॉडी ढका गया और उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ दिखाई दिया जिससे यही प्रतीत होता है कि युवती की हत्या की गई है। जैसे गांव वालों को यह सूचना मिली कि पंचायत भवन के अंदर टूटी फूटी चूड़ियां पड़ी हुई हैं गांव की महिलाएं बच्चे वहां पहुंचकर तरह-तरह की बातें करने लगे और स्थानीय पुलिस पर तरह-तरह के सवाल भी करने लगे कहा यदि लड़की को न्याय नहीं मिलता है तो हम उच्च अधिकारियों के यहां भी जाएंगे
मृतका के परिवार जनों ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ओर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *