Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नफरत से लड़ने के लिए मोहब्बत के चिराग़ जलाने आया हूँ :मसूद आलम खाँ सुरेश कुमार तिवारी

नफरत से लड़ने के लिए मोहब्बत के चिराग़ जलाने आया हूँ :मसूद आलम खाँ सुरेश कुमार तिवारी

कहोबा चौराहा गोंडा। स्थानीय गाँधी पार्क स्थित टाऊन हाल में होली के उपलक्ष में आयोजित सदभाव समागम कार्यक्रम में मंडलीय स्तर के समाजवादियों का हुआ जमावडा , सैकड़ों ग़रीब परिवार की महिलाओं और बच्चो को भेंट किये गये होली के उपहार

गोण्डा-जब किसी पद पर रहे बिना कोई सर्वसमाज की सेवा करता है तो वही सच्चा समाजवादी होता है और इसका परिचय हमारी पार्टी के नेता मसूद आलम खाँ होली , दीवाली , ईद , बक़रीद और किसी भी दयवीय आपदा पर राहत सामग्री वित्रित करके और मोहब्बत बाँट कर दे रहे हैं जिसकी आज पूरे देश को सब से ज्य़ादा ज़रूरत है , उक्त उद्बोधन स्थानीय टाऊनहाल में होली के अवसर पर आयोजित सदभाव समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा० एस पी यादव ने अपने संबोधन में कहीं !

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि मसूद आलम खाँ ही एक ऐसे नेता हैं जिन पर हिन्दू मुसलमान सब विश्वास करते हैं क्योंकि इनके द्वारा सभी का खयाल रखा जाता है , एम एल सी महफूज़ खाँ ने कहा कि मसूद भाई की तरह अगर हर मुसलमान अपने आसपास के हिन्दू परिवार को होली का उपहार पहँचा दें नफरत का खातमा हो जाएगा , नगर पालिका अध्यक्ष उज़मा राशिद ने समाजवादी पार्टीयजिला अध्यक्ष आनंदस्वरूप पप्पू यादव , पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे , रमेश गौतम , नंन्दिता शुक्ला आदि ने भी अपने विचार रखे , आयोजक मसूद आलम खाँ ने सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि आज जब हर तरफ नफरत फैलाई जा रही है , धर्म , ज़ात और नस्ल के नाम पल दूरिय़ाँ पैदा की जा रही हैं ऐसे में हमने अपने साथियों के साथ मोहब्बत का चिराग़ जलाने का फैसला किया है और लगातार ईद , बक़रीद , मोहर्रम , कजरीतीज ,होली दीवाली और दशहरा हर मौके पर हर समाज के साथ खड़े रहने का प्रयास करते हैं , इस अवसर पर कवि अरमान रजा , अली खान मस्मूम फैजाबादी , हर्षित मिश्रा आदि ने कौमी एक्ता के गीत सुना कर सदभाव प्रेम का संदेश दिया गया | इस अवसर पर जिले भर विभिन्न स्थानों से आई सैकड़ों ग़रीब परिवार की महिलाओं और बच्चो को होली के उपहार दिये गये | कार्क्रम मेँ डा० मो० सादिर खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *