Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोतीगंज में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त, जनता त्रस्त और अधिकारी मस्त, विद्युत उपभोक्ता त्रस्त

मोतीगंज में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त, जनता त्रस्त और अधिकारी मस्त, विद्युत उपभोक्ता त्रस्त

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। विकासखंड मनकापुर मोतीगंज में भयंकर उमस व तपन व गर्मी से जहां जनता हाय तौबा कर रही है। ध्वस्त विद्युत व्यवस्था के चलते जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है तो विभागीय अधिकारी एसी व कूलर की हवा लेने में मस्त हैं। मनकापुर विकास खण्ड के अंतर्गत  फीडरों पर तैनात कर्मचारी कहीं सो रहे हैं। तो कहीं ताश खेलने का दौर तो कहीं कोल्ड ड्रिंक्स तो कहीं सुरा का दौर जारी रहता है। कब कहाँ विद्युत सप्लाई भेजनी है न कोई निर्धारित समय है न ही कोई रोस्टर। यदि कभी सप्लाई आती है। तो लुप दुप के खेल के चलते लोगों के पंखे, कूलर, फ्रिज व मोटर आदि जल जाते हैं। आए दिन लाइन का फाल्ट बना रहता है। फ़ोन करने के बाद भी कोई कर्मचारी तब तक नहीं जाता जब तक उसे सुविधा शुल्क नहीं मिल जाता। चौपट विद्युत व्यवस्था के कारण भयंकर गर्मी में मीतीगंज के आसपास गांव जनता बेहाल है। ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल कर बागों में पेड़ की छाया में बैठकर अपना समय काट रहे हैं।  हैरत की बात है कि जनता की समस्या न तो कोई नेता सुनने वाला है। मोतीगंज क्षेत्र के ग्रामीण वासियों का कहना है कि बिजली का कोई अता पता नहीं है कब आए कब चली जाए। रात के समय में बिजली कभी रोस्टर के हिसाब से नहीं आती है कहीं रात में आई तो चेहरा दिखा कर चली गई आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारियों का यही कारनामा है लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। चारों तरफ पानी भरा हुआ है मच्छरों का प्रकोप जारी है लेकिन बिजली विभाग अपनी हालात कुछ में सुधार नहीं हो रहा है। न ही विद्युत विभाग के आला अधिकारी सब अपनी मस्ती में मस्त हैं। विनोद कुमार सिंह, राजकुमार, मोनू सिंह, रामदल वर्मा, हनुमान,जहांगीर, राजेन्द्र, विनोद, हरीराम, शिवशंकर आदि ग्रामीणों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार व निरंतर हो रही विद्युत कटौती को जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही अनदेखी कहीं आने वाले चुनाव में ले न डूबे। इस संबंध में अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो अधिशासी अभियंता का मोबाइल नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *