Home > अपराध समाचार > 3 अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी अवैध असलहे के साथ लगे पुलिस के हाथ

3 अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी अवैध असलहे के साथ लगे पुलिस के हाथ

विरेन्द्र प्रजापवति
खुरहट(मऊ)-स्थानीय थाना पुलिस को शुक्रवार की रात उस समय बड़ी सफलता हाल लगीं जब जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों के संबंध में स्वाट टीम द्वितीय के बीच बातचीत चल रही थी। उसी दौरान मुखबिर खास के द्वारा प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक वी0के0 सिंह को सूचना मिली कि भुईलीपुर मोड़ के पास एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी जिसका नंबर up50 ac0001 खड़ी है। जिसमें दो से तीन व्यक्ति अवैध असलहे के साथ बैठे है। किसी बड़ी घटना करने की फिराक में है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर दोनों टीमें घेराबंदी कर आर्टिका गाड़ी सहित गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों को रात्रि के 10:50 बजे अवैध असलहा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गौरव सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी सिंहपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़,निजामुद्दीन पुत्र सदरूद्दीन निवासी छतवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ व दिव्यांशु पांडे पुत्र विनोद पांडे निवासी हलुवाडीह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। जामा तलाशी में इनके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर, तीन अगर जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 3 अदद मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के, एक अदद आर्टिका गाड़ी चार पहिया व ₹960 नगद बरामद हुए । जिनकी गिरफ्तारी वह बरामदी में मुख्य रूप से उप निरीक्षक अशोक कुमार थानाध्यक्ष रानीपुर, उप निरीक्षक वी0के0 सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा टीम द्वितीय, उपनिरीक्षक मोहम्मद रुस्तम खान थाना रानीपुर, हेड कांस्टेबल जवाहर सरोज स्वाट टीम द्वितीय,कांस्टेबल अजय यादव स्वाट टीम द्वितीय,कांस्टेबल विवेक पांडे स्वाट टीम द्वितीय,कांस्टेबल नीरज शर्मा आदि लोगों रहे । पुलिस अधीक्षक मऊ के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *