Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकी महिला का पुलिस बनी सहारा, घऱ ले जाकर उसके परिजनो से मिलाया, परिजनो में छाई खुशी की लहर

मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकी महिला का पुलिस बनी सहारा, घऱ ले जाकर उसके परिजनो से मिलाया, परिजनो में छाई खुशी की लहर

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा 

गोंडा। दिनाकं 28.11.2021 को यू0पी0 112 पर सूचना मिली कि थाना को0देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लौव्वाटेपरा में एक अज्ञात महिला बैठी है जिसकी दिमाकी हालत ठीक नही है। इस सूचना पर PRV 0860 पर तैनात का0 धीरज गुप्ता, म0का0 सोनी राजवंशी व हो0गा0चालक तत्काल मौके पर पहुच कर महिला के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को खाना भी खिलवाया। काफी पूछताछ करने के बाद पता चला कि उक्त महिला ग्राम पाण्डेयपुरवा, थाना उमरीबेगमगंज जनपद -गोण्डा की रहने वाली है। पी0आर0वी0 कर्मीयों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उक्त महिला को उसके घर ले जाकर उसके पति को सुपुर्द किया गया। PRV कर्मियों की तत्परता व सजगता से मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकी महिला सकुशल अपने घर पहुच सकी। इस मानवीय कार्य के लिए पुलिस की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *