Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बैंक के पास ₹50000 मिलने पर खोए हुए युवक के पैसे किए वापस,,

मनकापुर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बैंक के पास ₹50000 मिलने पर खोए हुए युवक के पैसे किए वापस,,

अवध को आवाज
ब्यूरो चीफ गोंडा,

गोंडा । सच ही किसी महान वैज्ञानिक महापुरुष ने कहा है कि यह है भारत भूमि इस पर कई वीरों ने जन्म लिया और विदेशों में भी ईमानदारी की मिसाल पेश की जाती है जिसका जीता जागता सबूत मनकापुर पुलिस नौजवान ने एक व्यक्ति के जो कि वह बैंक से ₹50000 लेकर के निकला था लेकिन उसके पैसे बैंक के पास ही गिर गए मनकापुर सिपाही जो की ड्यूटी बैंक पर थी पैसा मिलने पर उसने बैंक प्रबंधक को बताया। पीएनबी बैंक शाखा आईटीआई डयूटी पर तैनात आरक्षी आशीष कुमार चौकी मछली बाजार थाना मनकापुर जनपद गोंडा को बैंक के गेट के बाहर जमीन पर गिरा हुआ ₹50000 ( पचास हजार रुपया ) मिला । आरक्षी उपरोक्त को प्राप्त रुपया शाखा प्रबंधक को वापस करते हुए यह आशंका व्यक्त की गई की यह पैसा किसी ग्राहक द्वारा बैंक से निकालने के बाद वापस घर जाते समय गिर गया है। 04:00 बजे अपराह्न शाखा प्रबंधक महोदय के पास एक व्यक्ति जगेशर पुत्र सीताराम नि बरई पुरवा मौजा पचपुटी जगतापुर थाना मनकापुर गोंडा आया और ₹50000/ बैंक से निकालने व कहीं गिर जाने के संबंध में अवगत कराया । तत्पश्चात शाखा प्रबंधक महोदय द्वारा जांचोपरांत आरक्षी द्वारा दिए गए ₹50000/ जगेशर पुत्र सीताराम नि बरई पुरवा मौजा पचपुटी जगतापुर थाना मनकापुर गोंडा को वापस किया । व्यक्ति को पैसा प्राप्त होने के पश्चात प्रफुल्लित होते हुए पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *