Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खोड़ारे में तैनात सिपाही श्याम जी यादव बने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी

खोड़ारे में तैनात सिपाही श्याम जी यादव बने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

खोड़ारे गोण्डा। थाना खोड़ारे में आरक्षी के पद पर तैनात 19 बैच के सिपाही श्याम जी यादव का क्षेत्रीय युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले इनका चयन रेलवे टेक्नीशियन के पद पर हो चुका है। इससे आरक्षी साथियों एंव परिवार में खुशी है। श्याम जी यादव लखनऊ जिला के निवासी है। इनके पिता परशुराम यादव जी एक किसान हैं श्याम जी यादव, वर्तमान समय मे खोड़ारे थाने में सिपाही के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इन्होंने वर्ष 2018 में निकली वैकेंसी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की परीक्षा दी थी। 4 जून 2021 को 680 पदों के सापेक्ष 531 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया। जिनमें श्याम जी यादव का भी नाम शामिल है।श्याम जी यादव ने बताया कि वह पिछले कई साल से लगातार तैयारी कर रहे थे। ड्यूटी के बाद मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। लगभग पांच-छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई का नतीजा आया है।श्याम जी यादव के पदोन्नति पर प्रभारी निरीक्षक अच्छेलाल, एसएचओ प्रमोद सिंह, रेहरा बाजार, एसआई विश्वास चतुर्वेदी, परशुराम सिंह, आनंद मोहन, दिलीप, विजय, राहुल,आदि ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *