Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ने प्रधानाध्यापकों संग की मासिक समीक्षा बैठक

खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ने प्रधानाध्यापकों संग की मासिक समीक्षा बैठक

khand

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। गोंडा को सी पी एम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में बालक बालिका शौचालय , रनिंग वाटर, मल्टीपल हैंडवाश यूनिट, कक्षा कक्ष का टाइलीकरण, ब्लैकबोर्ड,आदि 14 इंडिकेटर पर सभी प्रधानाध्यापकों से जानकारी ली गई।बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ममता सिंह ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट का पूरा सदुपयोग करते हुए अपने विद्यालय में कायाकल्प के कार्य पूर्ण कराएं और जहां पर विद्युत कनेक्सन नहीं है वहां पर तुरंत ही कनेक्सन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक ई पाठशाला और मोहल्ला पाठशाला का संचालन अनिवार्य रूप से करें और उनका अभिलेखीकरण अवश्य करें।बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी संजय कुमार ने बताया कि ईच वन रिच टेन प्रोग्राम के तहत प्रत्येक शिक्षक को 10-10 दीक्षा एपऔर रीड अलोंग एप अभिभावकों के मोबाइल में डाउनलोड कराके उनकी सूची ए आर पी को शनिवार तक अवश्य उपलब्ध करा दे।बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि हम सभी को हर महीने टास्क दिया जाता है जिसे पूरा करना होता है उसी तरह से आपको भी इस माह के टास्क में रीड अलोंग एप और दीक्षा एप प्रति शिक्षक 10-10 निर्धारित किया गया है। आप सभी शिक्षक इस टास्क को पूरा करने हेतु पूरा प्रयास करे जिससे हमारा ब्लॉक अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके। बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश श्रीवास्तव और विपिन श्रीवास्तव ने विभागीय सूचनाओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा किया और विभिन्न निर्देश प्रदान किए। अंत में बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी घनश्याम मौर्य ने मिशन प्रेरणा के तहत विकसित तीनों मॉड्यूल आधारशिला , ध्यानाकर्षण, और शिक्षण संग्रह पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कन्हैया लाल, सुधाकर मिश्रा, आनंद देव सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, दिलशाद बानो, प्रियंका दुबे, शिवशंकर सिंह सहित विकास खंड वजीरगंज के समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *